जावडेकर और नकवी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को किया सलाम

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को सलाम करते हुए सैनिकों के कल्याण के लिए ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिये देश की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। इसकी शुरुआत 1949 में हुई थी और 07 दिसंबर को देश में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
श्री जावडेकर ने इस अवसर पर ट्वीट किया, “आइए हम शहीदों और सैनिकों जो देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ते हैं उनको सम्मानित करने के रूप में उनके परिवारों के कल्याण में योगदान करें।”
श्री नकवी ने अपने ट्वीट में कहा, “सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और समर्पण को सलाम। आइये, सैनिकों के कल्याण के लिए “सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष” में योगदान दें।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है-
01 – युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग।
02 – सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु।
03 – सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।
इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिह्न झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।