अंतराष्ट्रीय

जापानी रोमियो जो 35 प्रेमिकाओ के साथ करता तह मस्ती ,एक गलती गया जेल

टोक्यो: यहां लोग एक गर्लफ्रेंड ( के नखरे नहीं उठा पाते और जरा सोचिए तब क्या ही हो जब एक इंसान 35 गर्लफ्रेंड बनाने के बाद भी 36वीं के बारे में सोच रहा हो. सुनने में यह आपको जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. जापान ( में एक शख्स ने एक के बाद एक 35 गर्लफ्रेंड बनाई और उसे इसकी लत लग गई. ये खबर सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

पुलिस ( ने शख्स को एक ही वक्त में 35 लड़कियों के साथ रिश्ता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. शख्स ने सभी महिलाओं को अपना बर्थडे (Birthday) अलग-अलग दिन बताया था. इस केस का खुलासा भी दिलचस्प तरीके से हुआ.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 39 साल के एक शख्स ताकाशी मियागावा को गिरफ्तार किया है. जिसकी 35 गर्लफ्रेंड हैं. शख्स को उसकी पहली गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट दिए थे. जिसके बाद उसे गिफ्ट लेने का शौक चढ़ गया और उसने इसके लिए नई-नई लड़कियों को पटाना शुरू किया और 35 गर्लफ्रेंड बना डालीं.
गौरतलब है कि उसने कभी भी अपनी किसी पुरानी गर्लफ्रेंड को नहीं छोड़ा, वो सबको एक साथ डेट करता रहा. ऐसा उसने सिर्फ गिफ्ट लेने के लिए किया. लेकिन इस बीच उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ गई. बता दें कि 35 गर्लफ्रेंड बनाने वाला शख्स एक पार्ट टाइम वर्कर है. वह घर-घर जाकर सामान बेचता है. शख्स इन सभी लड़कियों से मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से ही मिला

शख्स ने एक गर्लफेंड को बताया कि उसका बर्थडे 22 फरवरी को है, जबकि दूसरी को बताया कि उसका बर्थडे जुलाई में है. इसके अलावा उसने तीसरी को बताया कि उसका बर्थडे अप्रैल में है. जबकि उसका बर्थडे असल में 14 नवंबर को होता है. उसने सिर्फ मंहगे गिफ्ट लेने के लिए ऐसा किया.

इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी 35 गर्लफ्रेंड्स में से एक को उस पर शक हो गया और उसने पुलिस स्टेशन में जाकर शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. मियागावा ने सभी 35 लड़कियों से वादा किया था कि वह उनसे शादी करेगा. यह शख्स अब जापानी रोमियो के नाम से मशहूर हो रहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button