अंतराष्ट्रीय

जाने किस देश के प्रधानमंत्री ५६ वर्ष की उम्र में रचाने जा रहे है तीसरी शादी

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स अगले साल शादी कर सकते हैं. इसके लिए कपल ने अपने परिवार और दोस्‍तों को निमंत्रण भी भेज दिया है. हालांकि, यह कपल किस जगह पर शादी के बंधन में बंधेगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

मुताबिक 56 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी 33 वर्षी मंगेतर कैरी साइमंड्स अगले साल शादी करने वाले हैं. इसे लेकर उन्‍होंने अपने परिवार और दोस्‍तों को शादी में आने का न्‍योता भी भेज दिया है. इस आमंत्रण में शादी की तारीख 30 जुलाई, 2022 दी गई है लेकिन इसमें शादी का वेन्‍यू नहीं दिया गया है. इसे लेकर अब भी रहस्‍य बना हुआ है कि यह कपल कहां शादी करेगा. इससे पहले फरवरी 2020 में जॉनसन और उनकी प्रेमिका कैरी साइमंड्स ने कहा था वे शादी करने वाले हैं.
2019 में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही जॉनसन और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में एक साथ रह रहे हैं. पिछले साल उनका एक बेटा भी हुआ है. बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. इससे पहले जॉनसन की शादी मरीना व्हीलर से हुई थी. इन दोनों के 4 बच्चे हैं. शादी के 25 साल बाद सितंबर 2018 में उन्‍होंने घोषणा की थी कि वे अलग हो गए हैं. व्‍हीलर से पहले जॉनसन ने एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से शादी की थी. साइमंड्स उनकी तीसरी पत्नी होंगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button