जाने इन रिवाजों के बारे में,लाश के साथ डांस से खून चूसने तक

जापान में पीनिस फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस फेस्टिवल को कानामारा मात्सुरी कहते हैं. इसमें श्रद्धालु पीनिस के आकार की एक प्रतिमा बनाकर उसका जुलूस निकालते हैं. ये फेस्टिवल हर साल अप्रैल के पहले संडे को मनाया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से सेक्स लाइफ सुकुनभरी होती है.
मेडागास्कर की मालागासी जनजाति में ‘फामादिहाना’ नाम का रिवाज पाया जाता है. हर सात साल पर वहां इसे मनाया जाता है. वे अपने पूर्वजों के शव को निकालकर उसको नए कपड़े में फिर से लपेटते हैं. फिर संगीत के बीच कब्र के चारों तरफ नाचते हैं. माना जाता है ऐसा करने से उनके पूर्वज उन्हें सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं.
तिब्बत में मरने के बाद शव को घसीटकर एक विशेष पर्वत पर ले आते हैं और वहां शव के टुकड़े-टुकड़े किए जाते हैं. फिर उन्हें यूं ही छोड़ दिया जाता है. बौद्ध धर्म में मान्यता है कि मौत के बाद शरीर किसी काम का नहीं होता. इसलिए बेहतर है कि शरीर को जानवरों के लिए छोड़ दिया जाए, ताकि वो अपना पेट भर सके.
कम्बोडिया में पिता अपनी पुत्रियों के लिए वह करते हैं जिसकी आज कल्पना नहीं की जा सकती. लड़कियों का पीरिएड्स शुरू होते ही यानी 13 से 15 साल की उम्र में पिता उसके लिए अलग झोपड़ी बना देते हैं, जहां एक बेड और जरूरत भर का सामान रहता है. इसे लव हट कहा जाता है. फिर परिवार वाले लड़की को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए लड़कों से फिजिकल रिलेशन बनाने की छूट देते हैं. लड़की ऐसा तब तक कर सकती है, जब तक कि वह अपनी पसंद का लड़का नहीं पा जाती. लड़का फाइनल होने पर उसके साथ शादी करा दी जाती है.
इंडोनेशिया में एक तिदोंग समुदाय में अजीब प्रथा प्रचलित हैं. यहां नए कपल शादी के तीन दिन तक बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. वे न तो टॉयलेट जा सकते हैं और न ही यूरीन पास कर सकते हैं. नहाना भी मना होता है. इससे दूल्हा-दुल्हन की सहनशीलता जांची जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलती है.
दक्षिणी केन्या और उत्तरी तंजानिया में मसाकी नाम की जनजाति अलग-अलग शुभ अवसरों पर गाय का खून चूसती है. शादी और बच्चों के जन्म के वक्त खासतौर पर ऐसा किया जाता है. पहले गाय को एक तीर से घायल किया जाता है. फिर एक-एक कर लोग उसका खून चूसते हैं
चीन में परंपरा है कि पत्नी प्रेग्नेंट हो जाए तो पति बच्चे की सलामती के लिए पत्नी को गोद में लेकर नंगे पैर अंगारों पर चलता है. माना जाता है कि ऐसा करने से डिलीवरी नॉर्मल होती है और बच्चा स्वस्थ्य पैदा होता है.
इंडोनेशिया में प्रथा है कि अगर किसी सदस्य की मौत हो जाए तो परिवार की महिला अपनी एक अंगुली काट लेती हैं. हालांकि, पिछले कुछ साल में इस प्रथा को बैन कर दिया गया है, मगर कुछ परिवार अभी भी इस प्रथा को मानते आ रहे हैं