अंतराष्ट्रीय

जाने अमेरिका के किस राज्य के बार मेंअचानक चली गोली से तीन की मौत और तीन घायल

यंग्सटाउन (अमेरिका): अमेरिका के ओहायो राज्य के यंग्सटाउन में एक बार के बाहर रविवार को गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यंग्सटाउन पुलिस विभाग के प्रमुख कार्ल डेविस ने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर घटनाके बारे में जानकारी मिली. इसके बाद दोपहर करी 2 बजे पुलिस टीम ‘टार्च क्लब बार एंड ग्रिल’ के बाहर पहुंची. जांच में पता चला कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. उनमें से एक की हालत गंभीर है.
कार्ल डेविस ने कहा कि उन्हें लगता है कि घटना की शुरुआत बार के भीतर से हुई थी. हालांकि वहां पर कोई गोलीबारी नहीं हुई. यह गोलियां बार के बाहर चलाई गईं. पुलिस बार के पास गोलीबारी के घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह घटना हुई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button