उत्तर प्रदेश
जानें सच, वायरल हुआ रस्सी से बंधे 5 साल के मासूम का इमोशनल VIDEO
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में 5 साल की बच्ची को रस्सी से बांध देने का मामला सामने आया है। ताऊ की इस हरकत का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर ताऊ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अगली स्लाइड में देखें, वीडियो…
ये है पूरा मामला
– देहली गेट की रहने वाली अास्मा की शादी यहीं के फफाला इलाके में रहने वाले नईम पुत्र हाजी यूनुस से 5 साल पहले हुई थी।
– आस्मा के तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी बड़े जेठ मुन्ना ले गए। 5 साल की फबिहा और 10 महीने की फिरदौस साथ रहती हैं।
– शादी के कुछ दिन बाद से ही नईम और उसके बड़े भाई आस्मा पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे।
– अस्मा के अनुसार, दहेज के लिए ससुराल वाले उससे मारपीट भी करते थे।
– शादी के कुछ दिन बाद से ही नईम और उसके बड़े भाई आस्मा पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे।
– अस्मा के अनुसार, दहेज के लिए ससुराल वाले उससे मारपीट भी करते थे।
दहेज उत्पीड़न को केस करवाया था दर्ज
– परेशान होकर उसने 2015 में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।
– इसमें ससुराल पक्ष के 5 लोग सास, ननद, ससुर, जेठ रईस और पति नईम के नाम शामिल थे।
– रिपोर्ट कराने बाद जेठ रईस और मुन्ना दोनों अस्मा पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे।
– अास्मा के मुताबिक, पति नईम कई-कई दिन घर से बाहर रहते हैं। कोई काम नहीं करते। वह मायके से ही पैसे लेकर वह अपने व बच्चियों का भरण पोषण करती है।
– इसमें ससुराल पक्ष के 5 लोग सास, ननद, ससुर, जेठ रईस और पति नईम के नाम शामिल थे।
– रिपोर्ट कराने बाद जेठ रईस और मुन्ना दोनों अस्मा पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे।
– अास्मा के मुताबिक, पति नईम कई-कई दिन घर से बाहर रहते हैं। कोई काम नहीं करते। वह मायके से ही पैसे लेकर वह अपने व बच्चियों का भरण पोषण करती है।
– मकान में जेठ अनीस सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं और नीचे के हिस्से में अास्मा अपनी दो बच्चियों के साथ रहती है।
मुकदमा वापस लो, नहीं तो वीडियो मीडिया में फैला दूंगा
– आस्मा के अनुसार, 25 मार्च को अनीस के घर जेठ रईस आए हुए थे।
– वह नहाने गई थी और उसकी 5 साल की बच्ची फबिहा घर में ही खेल रही थी।
– जब वह बाथरूम में थी, तभी बच्ची की रोने की आवाज आने लगी।
– बच्ची रोते हुए कह रही थी, ‘अम्मी बचाओ’।
– आस्मा बाहर आई थी तो उसके जेठ अनीस बच्ची का वीडियो दिखाकर धमकी देने लगे कि अगर दहेज के मुकदमा वापस नहीं लिया तो वीडियो मीडिया को दे देंगे।
क्या कहती है पुलिस
– अलीगढ़ प्रभारी एसएसपी अंशुल गुप्ता ने कहा की 5 साल की बच्ची को मानसिक प्रताड़ित किया गया है।
– बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अनीस ताऊ ने उसके हाथ-पैर बांधे थे।
– आस्मा की ओर से तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्हें जेल भेजा जाएगा।
– बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अनीस ताऊ ने उसके हाथ-पैर बांधे थे।
– आस्मा की ओर से तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्हें जेल भेजा जाएगा।