उत्तर प्रदेश

जानें क्यों आई ऐसी नौबत यात्रियों   (यात्रियों)ने ट्रेन धक्का लगाया.

मेरठ: मेरठ में लोगों को अजब नजारा देखने को मिला. ट्रेन में सवार सैकड़ों लोग  (यात्रियों) सहारनपुर से दिल्ली जा रहे थे लेकिन वह रास्ते में खराब हो गई. उसी दौरान ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों ने ट्रेन को धक्का मारकर आगे बढ़ाया. ट्रेन को धक्का मारने का यह वीडियो वायरल हो गया.

बताते चलें कि सहारनपुर से एक पैसेंजर ट्रेन दिल्ली जा रही थी. दौराला स्टेशन पर पहुंचने पर एक डिब्बे में आग लग गई. इस अग्निकांड से लोग घबरा गए और ट्रेन स्टेशन पर रोक दी गई. ट्रेन में सवार लोग झटपट उससे नीचे उतर गए. रेलवे ने घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी.

लोगों ने धक्का देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया
इसी बीच एक डिब्बे में लगी आग को ट्रेन के बाकी हिस्सों में फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हो गई. दो डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया. तब तक आग फैलकर तीसरे डिब्बे तक पहुंच चुकी थी. इसके बाद रेलवे के स्टाफ ने ट्रेन के दूसरे हिस्सों को आग से बचाने के लिए सवारियों से मदद मांगी. इसके बाद एकजुट हुए यात्रियों ने धक्का देकर जल रहे कोचों को बाकी डिब्बों से अलग किया.

IPS दीपांशु काबरा ने किया वीडियो शेयर
छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और सीनियर आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस ट्रेन को धक्का मार रहे लोगों का यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हम एकजुट होकर पहाड़ हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी. मेरठ में ट्रेन में आग लगने पर यात्रियों ने मिलकर धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया. उनकी मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाए कम है!’

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button