uncategrizedउत्तर प्रदेश
जानें कैसे LDA से घर बैठे करा सकते हैं मकान बनाने के लिए नक्शा पास
लखनऊ. अगर आपका मकान लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) की आवासीय योजनाओं में आता है तो अब आपको एलडीए के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने मकान का नक्शा पास करा सकते हैं। हालांकि, भूखंड (भूमि) का एरिया 300 वर्गमीटर तक ही होना चाहिए। आगे पढ़िए कैसे करा सकते हैं नक्शा पास…
-एलडीए के प्रोग्रामर राघवेंद्र मिश्रा ने बताया अगर मकान एलडीए की योजनाओं में आता है और फ्री होल्ड है तो इसका नक्शा ऑनलाइन करा सकते हैं।
-इसके लिए सबसे पहले एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.in पर जाना होगा।
-इसके बाद वहां पर एक ऑनलाइन सबमिशन मैप का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
क्लिक करते खुल जाएगा आवेदन पत्र का पेज
-उन्होंने बताया कि इस पर क्लिक करने पर आवेदन पत्र का पेज खुलेगा, जिसे आपको भरना होगा।
-इसके बाद जो नक्शा है उसको ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
-नक्शे की एक फाइल ऑटोकैड में होनी चाहिए। ये आपको उस आर्किटेक्ट से मिल जाएगा, जिससे आपने नक्शा बनवाया है।
-वहीं, दूसरे जो भी दस्तावेज हैं, वो सभी पीडीएफ और A1 साइज में होने चाहिए।
ये करेंगे होंगे अपलोड
-इस नक्शे के साथ रजिस्ट्री की फोटो कॉपी, आर्किटेक्ट की लाइसेंस कॉपी, कब्जा प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी।
-आर्किटेक्ट की लाइसेंस कॉपी आपको आर्किटेक्ट से मिलेगी।
-आवेदन पत्र भरकर और सभी दस्तावेज अपलोड करके इसे सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको एक आईडी मिलेगी।
-इस आईडी पर 3 दिन के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नक्शा पास हुआ या नहीं।
-अगर नक्शा पास नहीं हुआ होगा तो आईडी पर आपको बताया जाएगा कि उसे क्यों रिजेक्ट किया गया है।
400 रुपए है फीस
-उन्होंने बताया कि नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में लगने वाली फीस 400 रुपए के करीब है। वही एरिया वाइज अलग से चार्ज लगता है।
-आप ऑनलाइन ये भी देख सकते हैं कि आपके मैप का क्या स्टेटस है।
-इसके लिए मैप स्टेटस ऑप्शन पर जाकर एप्लिकेशन नंबर डालकर या फिर नाम से देख सकते हैं।
-वहीं, ई-चालान ऑप्शन के जरिये पैसों का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।