main slideव्यापार

जानिए क्या है रुख, सोने-चांदी की कीमतों का

मॉडर्ना  ।की ओर से अपने वैक्सीन ट्रायल को 94.5 फीसदी सफल करार देने के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक सप्ताह के दौरान मॉडर्ना दूसरी कंपनी है, जिसने अपने टेस्ट को काफी हद तक सफल करार दिया है. इसका असर एमसीएक्स के दामों पर दिखा. मंगलवार को इसके असर में गोल्ड के दाम 0.04 यानी 20 रुपये घट कर 50,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए  सोमवार की इसकी कीमत 50,830 रुपये पर थी. पिछले कुछ महीनों के दौरान गोल्ड के दाम 56,379 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए।

बना रहेगा गोल्ड और सिल्वर के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर

मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट के दाम 50738 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं गोल्ड फ्यूचर के दाम 50,760 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर के दाम में काफी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. गोल्ड 49,500 रुपये से लेकर52,400 रुपये दस ग्राम के रेंज में कारोबार कर सकता है. ग्लोबल मार्कट में स्पॉट गोल्ड के दाम में मामूली बदलाव दिखा. इसके दाम 1,887.99 डॉलर प्रति औंस रहे. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर के दाम 0.1 फीसदी चढ़ कर 1,888.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए।

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में कमी

कोरोनावायरस के टीके के मोर्चे पर अच्छी खबर आने के बाद से गोल्ड के दाम में कमी दर्ज की गई है. अगस्त 2020 में इसके दाम टॉप पहुंच गए थे लेकिन अब ये उतार पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ SPDR Gold Trust की होल्डिंग गिर कर 1,239.57 टन पर पहुंच गई. जुलाई के बाद यह होल्डिंग का सबसे निचला स्तर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button