दिल्ली

जानिए कब होंगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है, इसके मुताबिक बोर्ड एग्जाम विधानसभा चुनावा बाद ही आयोजित किए जाएंगे. वहीं, 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव इससे पहले संपन्न करा लिए जाएंगे. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है. लेकिन कुछ दिन में इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होंगी, जबकि अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षाओं को खत्म करा लिया जाएगा. परीक्षाओं की तारीखों का एलान बोर्ड की तरफ से जल्द किया जाएगा.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 51 लाख छात्र शामिल होंगे. हालांकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 55 लाख कम है. पिछले वर्ष की बात करें तो बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख छात्र शामिल हुए थे.

बोर्ड परीक्षाओं में नकल न हो, इसलिए बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा में आयोजित की जाएंगी. साथ ही अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में लोगों के मूवमेंट पर भी बैन रहेगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button