टेक-गैजेट

जादू-टोने की अनोखी दुकान खोली

भूत-प्रेतों का नाम सुनकर ही लोगों को डर लग जाता है, लेकिन अगर कोई कहे कि उसकी भूतों से अच्छी जान-पहचान है और वे उसके दोस्त हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? या तो आप उस शख्स को पागल समझ लेंगे या फिर डरकर वहां से चलते बनेंगे. इंग्लैंड के लिंकनशायर की रहने वाली एक 53 साल की महिला का ऐसा ही कहना है. जादू-टोने में माहिर शैली मायेस बताती हैं कि जब वो 4 साल की थीं, तब से उनकी दोस्ती भूतों से है.

53 साल की शैली मायेस हॉर्नकैसल में जादू-टोनेकी एक दुकान चलाती हैं और यहां उन्होंने एक कबीला सा बसा रखा है, जहां उनके जैसी बाकी जादूगरनियां भी आती हैं. ये सभी मिलकर तरह-तरह जादू-टोने और भूत-प्रेतों की बातें करती हैं. लिंकनशायर लाइव से बात करते हुए शैली मायेस बताती हैं कि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उन्हें अलग युग में पैदा होना चाहिए था, जहां उनकी बातें लोग समझ पाते.

शैली मायेस के मुताबिक उन्होंने उस उम्र में ही टैरो कार्ड पढ़ना शुरू कर दिया था, जब बच्चे इसका मतलब भी नहीं समझते. उन्होंने 8-9 साल की उम्र में लोगों की हथेलियां पढ़ने की विद्या हासिल कर ली थी. वे जनती थीं कि क्रिस्टल बॉल के ज़रिये चीज़ें कैसे जानी जा सकती हैं. वे बताती हैं कि वे पहली बार आत्मा से 4 साल की उम्र में मिलीं और वे डर गई थीं. वे यहां तक बताती हैं कि उनके घर में एक बड़ा बगीचा था और जब वे वहां से अपने जूते नीचे फेंकती थीं, तो जूते वापस आ जाते थे, जबकि वहां कोई रहता नहीं था.

उन्होंने अपनी एक गिफ्ट शॉप खोली हुई है, जहां क्रिस्टल, हर्ब्स और ज्वैलरी मिलती हैं. मायेस बताती हैं कि हॉर्नकैसल में ये चीज़ें काफी स्वीकार्य हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो दुकान से होकर गुजरने में भी डरते हैं. मायेस के अलावा कुछ और महिलाएं भी मौजूद होती हैं, जो मिलकर लोगों को उनके भविष्य के दर्शन कराती हैं. उनकी दुकान में एक वेदी भी है, जहां बैठकर वे जादूगरनियों की तरह लोगों को उनके भविष्य के बारे में बताती हैं, उनकी इच्छाएं पूरी करने के तरीके सुझाती हैं. वे बताती हैं कि उनके परिवार के लोग उनके इस काम में उन्हें सिर्थन देते हैं और इस बात को समझते हैं कि उनकी दिलचस्पी जादू-टोने की दुनिया में हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button