main slideuncategrizedप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार

जाताजुआ पहाड़ी में मिला ग्रेनाइट का भंडार

*महुली छेत्र के तीन पहाड़ियों में मिल चुका है ग्रेनाइट*।सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के महुली व विंढमगंज इलाकों के पहाड़ियों में ग्रेनाइट का भंडार मिलने का सिलसिला जारी है।अभी कुछ वर्षों पहले खनन विभाग से छेत्र के केवाल गांव में सामान्य पत्थर खनन के लिए एक कम्पनी को लीज दिया गया था।जिसमे सामान्य पत्थर खनन के दौरान ही भारी मात्रा में ग्रेनाइट मिल गया।जिसे बाद में खनन विभाग के अनुमति से लीजधारक द्वारा ग्रेनाइट निकालने का काम सुरु कर दिया गया था।वहीं अभी हाल ही में महुली के बगल के गांव जाताजुआ में खनन विभाग द्वारा दो पहाड़ियों के लीज सामान्य पत्थर खनन के लिए किया गया है।जिसमे खनन करते कि उक्त दोनों पहाड़ियों में ग्रेनाइट का बड़ा भंडार मिला है।जो इन दिनों लीजधारक द्वारा जाताजुआ के पहाड़ी से ग्रेनाइट निकालने का काम सुरु कर दिया गया है।छेत्र के प्रबुद्ध वर्गों ने आशंका जताई है कि अगर छेत्र के अन्य पहाड़ियों की भी जांच कराई जाए तो और पहाड़ियों में भी ग्रेनाइट जैसे खनिज संपदा मिल सकता है।
*खनिज संपदाओं से भरा है महुली छेत्र*।सोनभद्र। वैसे तो पूरे सोनभद्र जिले में ही खनिज संपदाओं से पूरा भू भाग भरा पड़ा है।लेकिन दुधी तहसील क्षेत्र के महुली व विंढमगंज इलाकों के जंगलों तथा पहाड़ों में खनिज संपदाओं का अकूत भंडार पड़ा हुआ है।अभी हाल ही में भारत सरकार की एक टीम ने करीब देश वर्षों से इन्ही इलाकों में डेरा डाल कर सलैयादिह, हरना कछार,जोरुखाड़, सुइछतांन, फुलवार आदि जंगलो व पहाड़ों में पचास से सौ फीट अंदर जमीन के नीचे तक खुदाई कर जांच किया गया था।जिसमे कई बहुमूल्य खनिज पदार्थों को मिलने की बात दबी जुबान कहि जा रही थी।हालाकिं इस इलाके में कौन कौन से खनिज पदार्थ है इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नही किया गया है।
*रोजगार के साथ क्षेत्र का भी होगा तेजी से विकास सोनभद्र । दुद्धी तहसील क्षेत्र के महुली,विंढमगंज के इलाकों में स्थित जंगलो व पहाड़ों की बारीकी से जांच कर सभी खनिज संपदाओं पर काम शुरू करा दिया जाए तो इन क्षेत्रों के साथ ही पूरे दक्षिणांचल के लोगों को जहां अपने छेत्र में ही रोजगार मिलेगा वहीं इन दुरूह क्षेत्रों का विकास भी होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button