जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत !!
आजमगढ़ में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग बीमार हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दस लोगों की मौत की बात कही है। पुलिस ने पूर्व सांसद और फूलपुर से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। रंगेश के ही नाम पर ठेका है। रंगेश सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव की बहन का नाती लगता है। रमाकांत की बहन शांति की बेटी ऊषा का बेटा है। घटना के बाद हुई छापेमारी में ठेके से नकली दारू भी बरामद की गई है।
भारतीय रत्न और आभूषण सेक्टर में उत्साह; लाखों की संख्या में नए रोजगार पैदा होंगे;
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल शराब ठेका पर आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान चार पेटी अपमिश्रित शराब 135 पेटी देशी शराब बरामद हुई। रंगेश यादव के नाम पर ठेका था, उसे हिरासत में लेकर पुलिस उसका सजरा तैयार कर रही है। परिवार मे कौन कौन लोग हैं। पूर्व में साथ में रहे हैं, पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। रंगेश के विरूद्ध एक मुकदमा सड़क जाम के संबंध में भी दर्ज है। इसमे पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव सहित पांच लोग शामिल हैं।
जहरीली शराब के सेवन से बीमार हो गया
अहरौला के माहुल कस्बा में शराब ठेका से शराब लेकर पीने के बाद रविवार की रात क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई। 3 अन्य की भी मौत हुई लेकिन प्रशासन ने पुष्टि नहीं की। इसके साथ ही जहरीली शराब के सेवन से बीमार शमीम निवासी माहुल वार्ड नंबर 8 की सोमवार को हालत बिगड़ गई थी। देर शाम परिवार के लोग उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही जहरीली शराब के सेवन बीमार संतोष पुत्र मनिराम निवासी नेवाद जैतपुर अंबेडकर का निवासी है। अपनी सुसुराल राजापुर थाना अहरौला आया था।
जहरीली शराब के सेवन से बीमार हो गयाउसका मंडलीय अस्पातल में उपचार चल रहा था। जिसकी मंगलवार की भोर में मौत हो गई। इन दोनो मौत की प्रशासन पुष्टि कर रहा है। इसके साथ ही पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी लालजी पुत्र बलजोर की मौत हो गई। इसके साथ ही राजाराम पुत्र फूलचंद निवासी माहुल के संतकबीर नगर मुहल्ला के निवासी की मंगलवर की सुबह मौत हो गई। इनकी मौत भी शराब से होना बताया जा रहा है।
विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल कस्बा निवासी विजय सोनकर की तहरीर पर रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनीत कुमार यादव, रामभोज व अशोक यादव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कर ली गई है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक फरार चल रहे सेल्समैन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे लगी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अहरौला, फूलपुर थाना क्षेत्र मे कुल पांच मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि 45 लोगों को मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पांच लोग डायलसिस पर है।