उत्तर प्रदेश

जसवंतनगर में अखिलेश यादव परदर्ज हुआ मुकदमा

इटावा:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वोटिंग के लिए जाने के दौरान अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के अंदर व बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को 11 बजे जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने गये थे। उनके पहुंचने पर मीडियाकर्मी मतदान केंद्र के अंदर चले गए। वापस आते समय सपा अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात की। इस दौरान भारी भीड़ लग गई।

इसे संज्ञान में लेकर एसडीएम सैफई व सीओ सैफई ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर मीडियाकर्मियों से बातचीत आचार संहिता का उलंघन है और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से भी धारा 144 का उलंघन हुआ है। इस पर उनके खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए गए थे। एसएसपी जेपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button