जवाहर भवन में कर्मचारी करोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
लखनऊ। जवाहर भवन के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जवाहर भवन में मंगलवार को एक कर्मचारी करोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इस खबर के फैलते ही जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की आपात बैठक सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में बुलाई गई। पदाधिकारियों ने इसमें कोरोना महामारी को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया गया। महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि दोनों भवनों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस निकलने से कर्मचारी भयभीत हैं परंतु विभागा अध्यक्ष लगातार अनदेखी कर रहे हैं। रोस्टर का पालन भी नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी निकलने के बावजूद 48 घंटे के लिये कार्यालयों को सेनीटाइज करा कर बंद नहीं किया गया। इससे पदाधिकारियों में नाराजगी है। उन्होंने जवाहर भवन और इंदिरा भवन में कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कार्य लिए जाने की मांग सरकार से की है। बैठक में मुख्य रूप से अमित शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी, अमित खरे, अभय सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे।