main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

जल निगम भर्ती मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए आजम

सपा शासनकाल में जल निगम में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती में गड़बड़ी के मामले में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) के मुख्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।नए पुलिस मुख्यालय स्थित एसआईटी दफ्तर में मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे आजम ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी कराना बोर्ड और निगम का काम है। न तो मेरा कहीं अनुमोदन है और न ही कहीं हस्ताक्षर। भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है, कब भर्ती निकलती है, कब परीक्षा होती है और कब रिजल्ट घोषित किए जाते हैं यह सारा काम विभाग का है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।

गौरतलब है कि कि एसआईटी जल निगम में 1300 पदों पर भर्ती की अनियमितता की जांच कर रही है। इस मामले में पिछले वर्ष जनवरी में भी आजम खां को जांच के दौरान बुलाया गया था और उनके बयान दर्ज किए गए थे।

चार बार का मंत्री बकरी चोरी करेगा?

पूछताछ के बाद बाहर निकले आजम ने मीडिया से कहा कि दो महीने के अंदर मेरे ऊपर दर्जनों मुकदमे लाद दिए गए। जबकि योगी जी की सरकार ढाई साल से है। उन्होंने कहा कि जबसे वह रामपुर का चुनाव जीते हैं, तब से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

आजम ने कहा कि जो 9 बार का विधायक रहा हो और चार बार मंत्री रहा, वह बकरी चोरी करेगा? उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कार्रवाई सरकार चाहती है या नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन सरकार चाहती तो यह नहीं होता।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button