उत्तराखंड
जल निकासी की समस्या गंम्भीर
नेपाल सिंह
स संपादक शिवाकान्त पाठक
नवोदय नगर हरिव्दार वर्षात का मौसम आते ही तमाम झूठे वादों व विकास की पोल खुलने लगी देवकुंज कालौनी नवोदय नगर में जलनिकासी को लेकर समस्या ने गंम्भीर ऱूप धारण किया मौके पर जाकर किसी ने पूछने तक की जहमत नहीं उठाई कि आखिर परेशान कालौनी के लोगों की समस्या क्या है जनता का दुख दर्द बांटने वाले दीपक नौटियाल जिन्हे चुनाव में लोगों ने विजयी नहीं बना पाया आखिर आये समस्याओं से रूबरू होने व समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया लेकिन आखिर जिन्हे लोगों ने जिताया था उनके पास जनता अपनी समस्याओं को लेकर जाना नहीं चाहती बात क्या है यह भगवान जाने लेकिन जनता भी कभी कभी अपने व्दारा लिये गये निर्णय पर पछताती है वही हो रहा है नवोदय नगर में!