main slideउत्तर प्रदेश
जरूरी काम बताकर गया था घर से बाहर, ग्राम प्रधान का गांव के बाहर मिला शव

लखनऊ. राजधानी के मलिहाबाद के ग्राम बगौरा के ग्राम प्रधान अनिल कुमार का शव रविवार देर रात काकोरी थाना क्षेत्र के लीलाखेड़ा गांव के बाहर मिला। परिजनों ने बताया कि प्रधान घर से जरूरी काम बताकर निकला था, जब काफी देर तक घर नहीं आया तो उन्होंने तलाशना शुरू किया। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
पुलिस हत्या और लूट की जता रही आशंका
रविवार देर रात प्रधान का शव पुलिस को मिला। इसके अलावा प्रधान की बाइक का भी कोई अता पता नहीं चला। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मलिहाबाद थाने के इंचार्ज अमरनाथ यादव ने बताया कि पुलिस हत्या और लूट की दिशा में जांच कर रही है।