जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कश्मीर में जारी बर्फबारी..

श्रीनगर: कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। पूरी वादी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है। लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से जहां जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत सोनमर्ग जोजिला रोड, बांडीपुर-गुरेज व कुपवाड़ा-करनाह रोड यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं वहीं अन्य राज्यों से श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाली कई फ्लाइट पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली तीन फ्लाइट खराब मौसम की वजह से करीब एक घंटे देरी से उतरी। हालांकि बर्फबारी व खराब मौसम की वजह से कोई भी फ्लाइट रद नहीं की गई है।
श्रीनगर शहर में भी मौसम की पहली बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद ठंड ने वादी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। बर्फ से ढके पूरे शहर में लोग सड़कों पर इक्का-दुक्का ही नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रैफिक विभाग के अनुसार देर रात से जारी बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर टनल भी बंद हो चुकी है। जवाहर टनल पर इस समय तक 4 से 5 इंच तक बर्फ जम चुकी है। बर्फ को हटाने का काम जारी है परंतु फिसलन भी काफी है। पूरी तरह सुरक्षित होने पर ही हाईवे को वाहनों को छोड़ा जाएगा। फिलहाल बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी सड़क व हवाई मार्ग से पूरी तरह कट चुकी है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में सामान्य से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने भी भारी बर्फबारी की संभावना को देख ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को हिमस्खलन की आशंका के चलते सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने बर्फबारी के दौरान घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया है जबकि जरूरत न हो तो पहाड़ी इलाकों की ओर वाहनों पर जाने की भी सलाह दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली करीब पांच फ्लाइट खराब मौसम की वजह से देरी से चल रही हैं। हालांकि प्रबंधन ने अभी तक कोई भी फ्लाइट रद करने की घोषणा नहीं की है।
जैम 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने की तारीख की घोषणा जल्द ही..
गुलमर्ग, सोनमर्ग, यूसमर्ग, पित्र गुफा, साधना टाप, जोजिला व अन्य ऊपरी इलाके जो पहले ही बर्फ की मोटी चादर औढ़े हुए थे, फिर से बर्फ की ताजा चादर से ढक गए। सोनमर्ग-जोजिला रोड़ पर ताजा बर्फबारी से पैदा हुई फिसलन के चलते उक्त रोड को सोमवार तड़के ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। बांडीपुर-गुरेज व कुपवाड़ा-करनाह रोड भी ताजा बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। अभी तक मिली सूचनाओं के अनुसार टंगमर्ग में 2-3 इंच बर्फ जम गई है। गुलमर्ग में 6 इंच से ज्यादा, बांडीपोरा में 1 सेंटीमीटर बर्फ जबकि हंदवाड़ा में 1.5 इंच बर्फ जम गई है। वहीं उत्तरी कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में अभी सुबह तक 1 से 4 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ चुकी थी।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान वादी के ऊंचाई वाले व मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग अधिकारियों के अनुसार पश्चमी विक्षोभ का यह प्रभाव 8 जनवरी तक रह सकता है। इस बीच वादी के अधिकांश इलाकों में सामान्य से भारी बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी के चलते वादी का देश व दुनिया के शेष हिस्सों से जमीनी व हवाई संपर्क भी प्रभावित हो सकता है। वहीं मौसम विभाग की भविषवाणी को ध्यान में रख प्रशासन ने वादी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन होने की संभावना जता इन इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को सर्तक रहने की हिदायत दी है।