main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी

 

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में मैदानी इलाकों में बारिश हुई जबकि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों के दौरान रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने की बात कही है।

मौसम कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से सामान्य बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आज जारी रहने की संभावना है। कल से बारिश/बर्फबारी में उल्लेखनीय कमी होने की संभावना है।

बयान में कहा गया कि पहाड़ी इलाकों में एक फुट तक बर्फबारी हो सकती है।

गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।

श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री, पहलगाम में 0.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान 0.9, कारगिल में शून्य से 3.8 और द्रास में शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.

जम्मू शहर में 14.4, कटरा में 12.2, बटोत में 5.3, बनिहाल में 5.4 और भदरवाह में 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button