main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे पैतृक गांव, जाने पूरी खबर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे पैतृक गांव, जाने पूरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आए जम्मू कश्मीर के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गए हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। शहीदों के पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे।

अरुणाचल हिमस्खल में शहीद जम्मू-कश्मीर के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे पैतृक गांव

तीनों जाबांजों को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गई थी। हिमस्खलन में जम्मू कश्मीर के तीन जवानों अरुण काटल, जुगल किशोर, विशाल शर्मा समेत सात जाबांज शहीद हो गए थे। अरुणाचल प्रदेश में मौसम खराब होने के कारण शहीद जवानों के पार्थिव शरीर सड़क के रास्ते एयरपोर्ट तक लाए गए।

भारत माता की जय के लगे नारे

अरुण की मां और पत्नी को शहादत की जानकारी मिलने के बाद वह बेहोश हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। घर के बाहर रिश्तेदार कुर्सी जमाए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अरुण का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले कोई भी उसकी मां या पत्नी को यह खबर न दे दे। पिता को जहां अरुण की शहादत की सूचना मिल चुकी थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने जनसभा को संबोधित किया, जाने क्या कहा

जम्मू जिले के खौड़ के गांव डोरी डगेर निवासी हवलदार जुगल किशोर तथा चक्क मलाल के सिपाही विशाल शर्मा के पार्थिव शरीर भी गांव पहुंच गया है। लंबा इंतजार परिजनों के लिए मुश्किल होता जा रहा था। शहीद हवलदार जुगल किशोर की मां और पत्नी गुमशुम हैं। विशाल शर्मा की मां तथा बहन का भी रोकर बुरा हाल है। शहीदों के पैतृक गांवों में सन्नाटा पसरा है। पूरा क्षेत्र गमगीन है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button