main slideमनोरंजन

जमकर पसीना बहा रहीं Anushka Sharma !

बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर बतौर क्रिकेटर नजर आएंगी। अAnushka Sharma भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज ‘झूलन गोस्वामी’ की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है और फैंस के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुष्का शर्मा को ग्राउंड पर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अनुष्का इंटेन्स ट्रेनिंग करती दिखाई पड़ रही हैं।
मैं भी दो बच्चों का पिता हूं – Volodymyr Zelensky

Anushka Sharma
Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Get-Sweat-Go! #ChakdaXpress तैयारी बहुत कड़ी और मुश्किल होती जा रही है और हर दिन गिनना पड़ रहा है।’ अनुष्का शर्मा को इस वीडियो में आप बैटिंग और बॉलिंग दोनों की प्रैक्टिस करते हुए दिख सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी पहली बार किसी क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने की थी झूलन की तारीफ

अनुष्का शर्मा का ये वीडियो देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- इस फिल्म के लिए तो वेट ही नहीं हो पा रहा है। कुछ ही देर में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में तमाम सेलेब्रिटीज ने भी अनुष्का शर्मा की तारीफ की है। बता दें कि हाल ही में झूलन गोस्वामी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए जाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर उनकी तारीफ की थी।

#entertainment trending new

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button