main slideउत्तर प्रदेश
जमकर की पिटाई, फाड़े कपड़े, BBAU में प्रोफेसर पर स्टूडेंटस ने किया हमला
लखनऊ. राजधानी स्थित डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बुधवार देर रात स्टूडेंटस ने प्रोफेसर कमल जायसवाल पर धावा बोल दिया। इस हमले में उन्हें काफी चोटें आई हैं। हमलावरों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये थे। इस हमले के विरोध में बीबीएयू के स्टूडेंटस ने क्लासेज का बायकॉट किया है।
रजिस्ट्रार सुनीता चंद्रा पर लग रहा हमला करवाने का आरोप, स्टूडेंटस कर रहे हटाने की मांग
– बीबीएयू में रात साढ़े 10 बजे के बाद प्रोफेसर कमल जायसवाल और प्रोफेसर साहू प्रशासनिक भवन में मीटिंग करके निकल रहे थे।
– अचानक उन पर दर्जनों स्टूडेंटस ने हमला कर दिया।
– स्टूडेंटस ने उनकी जमकर पिटाई की, कपड़े फाड़े और गाड़ी तोड़ दी।
– बीबीएयू स्टूडेंटस के अनुसार यह हमला रजिस्ट्रार सुनीता चंद्रा के इशारे पर हुआ है।
– इसको लेकर स्टूडेंटस ने गुरूवार को क्लासेज बॉयकॉट कर दी हैं।
– गुरूवार को इस पूरे मामले पर प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक होगी।
– स्टूडेंटस का रात में धरना खत्म करवाया गया था।
– स्टूडेंटस का कहना है कि अगर गुरूवार को रजिस्ट्रार सुनीता चंद्रा और प्रोक्टर को नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।