जब राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो विरोध के स्वर जरूर उठते हैं-पीएम मोदी
देव दीपावली के उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया जा रहा है।पीएम मोदी ने संबोधित कर कहा, आज किसानों को बिचौलियों से आजादी मिल रही है। रेहड़ी पटरी वालों को बैंक मदद कर रहे हैं। मोदी ने कहा, देश नकारात्मक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।मोदी ने कहा कि मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है। मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है। काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है। कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है।