अंतराष्ट्रीय

जब महिला डर से थर-थर कांपी, खौफनाक कहानी

वॉशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुलासा किया है कि उसने अपनी जिंदगी में करीब 300 लोगों को फांसी पर चढ़ते हुए देखा है. लेकिन उनमें से एक हत्यारे की आखिरी बात के बारे में सोचकर वो आज भी डर जाती हैं. उसने अपनी बेटियों की बेरहमी से हत्या की थी.

इस महिला का नाम मिशेल लियान्स है. उन्होंने कई सालों तक न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर काम किया और बाद में उन्होंने एक राज्य के कर्मचारी के रूप में काम किया. इस दौरान उन्हें दोषियों को फांसी पर चढ़ते हुए देखना पड़ा.

बता दें कि अमेरिका के टेक्सास राज्य में साल 1982 से अब तक करीब 582 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है. जिनमें से करीब आधे लोगों को फांसी पर चढ़ते हुए खुद मिशेल लियान्स ने देखा है.

मिशेल लियान्स ने बताया कि जब अपनी बेटियों के हत्यारे को मौत की सजा दी जा रही थी तब वह विटनेस रूम में खड़ी अपनी पूर्व पत्नी को हाथों से गंदे इशारे कर रहा था. वह उसे गंदी-गंदी गालियां दे रहा था.

इस घटना के बारे में मिशेल लियान्स ने अपनी किताब Death Row में भी लिखा. उन्होंने लिखा कि उसके आखिरी शब्द बहुत ही खराब थे. मैंने आज तक उसके जैसा घृणा करने वाला इंसान नहीं देखा.

उन्होंने आगे कहा कि दोषी की पूर्व पत्नी उसे मरते हुए इसलिए देखने आई थी क्योंकि वह उसकी सताई हुई थी. उसने उसकी बेटियों को मार दिया था. लेकिन उसे अपने गुनाह पर कोई शर्मिंदगी नहीं थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button