जब फेसबुकिया यार से मिलाने हाथरस आयी युवती :जाने क्या हुआ
हाथरस :फेसबुक पर युवक से प्यार होने के बाद पटना निवासी युवती अपने घर से आकर हाथरस में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। यही नहीं उसने युवक से शादी भी कर ली। लड़की के पिता की तहरीर पर पटना में दर्ज मुकदमे के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने यहां से लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से बिहार के कोतवाली गर्दनी बाग जिला पटना की एक लड़की से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो लड़की अपने परिजनों को छोड़ फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए हाथरस गेट के गांव में पहुंच गई। युवक अपनी फेसबुक मित्र को लेकर हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रहने लगा। लड़की ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली। परिजनों ने लड़की न मिलने पर गर्दनीबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
लड़की का पिता बुधवार को लड़की की खोजबीन करते हुए हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कानऊ के निकट भिंतर राजवाहे के निकट से युवती को बरामद कर लिया, जबकि प्रेमी फरार हो गया। पुलिस नेलड़की की बरामदगी की जानकारी पटना पुलिस को दे दी। पटना पुलिस की महिला कांस्टेबल व दरोगा के साथ अपनी मां को देखते ही विलाप करने लगी।
बिहार पुलिस लड़की को लेकर रवाना हो गई।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह का कहना है कि उक्त लड़की की रिपोर्ट पटना बिहार में दर्ज होने के कारण माता पिता के साथ आए पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया है।