अंतराष्ट्रीय

जब ट्रांसजेंडर महिला ने अपने दो प्रेमियों को चाकुओ से गोद डाला

लंदन: ब्रिटेन में लव ट्राएंगल में एक ट्रांसजेंडर महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को चाकू से गोद दिया. महिला इस बात से नाराज थी कि दोनों प्रेमी उसे इग्नोर करके आपस में इंटिमेट हो रहे थे. इस बात का पता चलने पर ट्रांसजेंडर महिला ने दोनों प्रेमियों को मौके पर पकड़ कर चाकू से घायल कर दिया. कोर्ट ने आरोपी ट्रांसजेंडर महिला को पुरुष जेल में 5 साल 4 महीने कैद की सजा सुनाई है.

पूर्वी क्लीवलैंड के ब्रेटन इलाके में रहने वाली 51 साल की सुसान कटहबर्टका जेम्‍ना नाम के पुरुष के साथ अफेयर था. उसने 2019 मेंजेम्‍ना को अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से मिलवाया. वह व्यक्ति उसका लवर था और उससे सुसान कटहबर्टकी सेक्सुअल रिलेशनशिप थी.

एक दिन सुसान कटहबर्ट को पता चला कि पड़ोस में रहने वाला उसका लवर और पुराना ब्वॉयफ्रेंड जेम्‍ना दोनों उत्तर यॉर्कशायर के एक मकान में मौजूद हैं. जब सुसान कटहबर्ट वहां पहुंची तो वे दोनों इंटिमेसी की हालत में मिले. इससे सुसान कटहबर्टका पारा चढ़ गया. अपने साथ इस धोखे का बदला लेने के लिए सुसान कटहबर्टने रसोई में से चाकू निकाला और दोनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए.

हमले के बाद सुसान कटहबर्ट वहां से निकल गई. बाद में एक घायल ने वीडियो कॉल कर अपने परिचित को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया. घटना के बाद एक्स लवर जेम्‍ना 22 दिनों तक अस्पताल में रहा और पिछले साल सितंबर में डिस्चार्ज हुआ. वहीं उसका पड़ोसी लवर हमेशा के लिए विक्लांग हो गया.

सुसान कटहबर्ट के वकील स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने कोर्ट में कहा कि उनकी क्लाइंट इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेती है लेकिन घटना शराब और ड्रग के नशे में हुई. इसलिए उनके मुवक्किल को माफ कर दिया जाए. उनकी इस दलील का जज हावर्ड क्राउन पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने सुसान कटहबर्ट को कहा,’तुमने दोनों पुरुषों को मिलाया और वे आपस में नजदीक हो गए. स्वाभाविक है कि इससे कुछ टेंशन पैदा हुई और उसके बाद यह घटना हो गई.
कोर्ट ने कहा कि गलती स्वीकार कर लेने और नशे का तर्क देने से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती है. Sसुसान कटहबर्टने जिन दो लोगों पर हमला किया, उनमें से एक पुरुष अब भी नॉर्मल लाइफ शुरू करने के लिए जूझ रहा है. कोर्ट ने सुसान कटहबर्ट को 5 साल 4 महीने कैद की सजा सुनाई. अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता और हिंसात्मक रवैये को देखते हुए Susan को यह सजा महिलाओं के बजाय ‘पुरुषों’ की जेल में गुजारनी होगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button