अंतराष्ट्रीय
जब जेल की महिला अधिकारी ने कैदी के प्यार में लाँघि साडी मर्यादाये , मिल सकती है सजा

लंदन: ब्रिटेन में एक जेल अधिकारी और कैदी के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अधिकारी कैदी के बच्चे की मां बन गई. हालांकि, अब उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है और उसे सजा भी हो सकती है. महिला अधिकारी जब 2018 में सी कैटेगरी जेल में तैनात थी, तब उसकी मुलाकात जेल में बंद एक शातिर लुटेरे से हुई. जल्द ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और जेल में ही उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए.
महिला अधिकारी और कैदी के प्रेम प्रसंग के किस्से पूरी जेल में मशहूर हो गए थे. कई कैदियों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखने का दावा किया है. इस संबंध में जेल के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद जनवरी 2019 में महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. शुरुआत में महिला कैदी के साथ अपने रिश्ते से इनकार करती थी, लेकिन बाद में उसने जेल की नौकरी छोड़ दी.