उत्तर प्रदेश

जन्माष्टमी पर हुई हल्की बूंदाबादी से सुहाना हुआ मौसम

 

– आगामी दो दिनों तक स्थानीय स्तर होती रहेगी हल्की बारिश

कानपुर । मानसून पर भले ही अस्थाई तौर ब्रेक लगता दिख रहा हो, लेकिन सक्रिय चक्रवातों से स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश जन्माष्टमी पर हुई। हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाये रहने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से क्षेत्रीय चक्रवात सक्रिय हो गया है। इससे कानपुर सहित आस-पास के जनपदों में स्थानीय स्तर पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं आसमान में काले बादल छाये हुए हैं और जन्माष्टमी के पर्व पर मौसम सुहाना हो गया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है, जिससे एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।

बताया कि देश भर में बने मौसमी सिस्टम मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब से गुजर रहा है, हालांकि पूर्वी छोर हरदोई, वाराणसी, डाल्टनगंज, डिगा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर जा रहा है। एक ट्रफ रेखा कर्नाटक से केरल तक फैली हुई है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में उत्तरी केरल तट पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है। चक्रवाती हवा का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के पास बना हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button