उत्तराखंडबडी खबरें

जन्माष्टमी पर्व पर रखें गाइड लाइन का ध्यान…

ऐ डी ऐम

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

हरिव्दार: ऐक भेंट वार्ता के दौरान ऐ डी ऐम के के मिश्रा ने कहा कि जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देने के साथ साथ अपील करता हूँ कि वे शोसल डिस्टेंसिग व सफाई के साथ साथ सेनेटाइज व हाथों को साबुन से धोने आदि का बेहद ध्यान रखें त्योहार पर भीड़ भाड़ से बचकर रहें व बजार की चींजों को घर में लाते समय बेहद सतर्कता बरतें जनपदीय अधिकारी व जिला प्रशासन पूरी तरह तत्परता के साथ हर समस्याओं से निपटने हेतु रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श करते हुए कार्य कर रहा है लेकिन आप सभी का सहयोग बहुत आवस्यक है सरकार व्दारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना जरूरी है! किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रसाशन से संम्पर्क करें! आप को बताते चले कि के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी किसी पहिचान के मोहताज नहीं वल्कि उनके जनहित व राष्ट्रहित में समर्पित कार्य ही उनकी पहिचान हैं!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button