main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यलखनऊ

जनविश्वास यात्रा रैलीः यूपी में माफिया का सफाया: अमित शाह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश को मथने का अभियान चरम पर है। प्रदेश में 2017 से सत्ता में परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश में योगी जी का राज है। यहां से सभी माफिया का सफाया हो गया है।

गृह तथा सहकारिकता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को तीन में पहली जनसभा हरदोई में की।  लोग अमन-चौन से हैं और उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हो गया है। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इससे 15 वर्ष पहले सपा तथा बसपा का राज था। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या इनके राज में कभी समाज का विकास होता था।

प्रयागराज में तीन युवकों की हत्या

हरदोई के जीआइसी मैदान में भाजपा की जनविश्वास यात्रा के आगमन पर पहुंचे अमित शाह ने विपक्षी दलों पर प्रदेश को जाति में बांटने का आरोप लगाने के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन को जमकर सराहा। हरदोई में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित जन सभा में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में माफिया का राज होता था। यहां पर तो माताएं-बहनें सूर्यास्त से पहले ही घर के अंदर पहुंच जाती थीं।

सपा में एक जाति का विकास होता है

अमित शाह ने कहा कि सपा आती थी तो एक जाति का विकास होता था। बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था। 15 साल तक बसपा और सपा सरकार चलीं। जिन्होंने अपना अपना विकास कराया। न घरों में बिजली पहुंची न पानी पहुंचा और न विकास हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी को बिल्कुल अलग है। उनके लिए ए का मतलब अपराध और आतंक, बी का मतलब भाई-भतीजावाद, सी का मतलब करप्शन यानी भ्रष्टाचार और डी का मतलब दंगा। इनसे आप विकास की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि यह तो दिख रहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पांच साल में आगे बढ़ा है। देश में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में योगी जी आए तो सबका साथ-सबका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार भाई पूछ रहे थे कि इस बार उत्तर प्रदेश में क्या होगा, तो मैंने कहा हरदोई में देख लो पता चल जाएगा कि यूपी में क्या होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button