main slideअंतराष्ट्रीय

जनवरी तक कोरोना की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार

विश्वभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। ऐसे में भारत-अमेरिका समेत कई देश कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हुए है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए चार करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी।

स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने बुधवार को कहा, ‘हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोना वायरस की चार करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे है।’ उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका दो करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंत लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

ऐसा माना जा रहा है कि यह कोरोना वैक्सीन की खरीद फाइजर और सह-सहयोगी बीओ-एनटेक या मॉडेर्ना से की जाएगी। वही, इस संबंध में ट्रंप प्रशासन के ऑपरेशन स्पीड के मुख्य सलाहकार डॉ मोन्सेप सलोई ने कहा कि निकट भविष्य में आपातकालीन स्वीकृति के लिए कोरोना के दो अलग-अलग टीके तैयार किए जाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button