उत्तर प्रदेश

जनपद न्यायाधीश ने दिलाई संविधान दिवस की शपथ

देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर संत विनोबा पी0जी0 कॉलेज में विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश तहरीम खान ने वहॉ उपस्थित विधि एवं अन्य छात्रों को विधिक जानकारियॉ देते हुये संविधान के उद्देश्य एवं मौलिक अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21A के अन्तर्गत यह अधिकार प्रदान किया गया हैं कि यदि कोई भी बालक जिसकी उम्र 6 से 14 वर्ष तक हैं वह निःशुल्क शिक्षा पाने का पूर्ण अधिकारी हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया तथा उसे प्राप्त करने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करने हेतु आह्वान किया तथा यह भी कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हारा वहीं जो लड़ा नहीं। न्यायाधीश ने वहॉ उपस्थित समस्त छात्रों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं प्रभुता को बनाये रखने हुते शपथ दिलाया। यदि किसी भी व्यक्ति को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता हैं।
    इस दौरान पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार पाण्डेय, प्राचार्य डॉ0 अर्जुन मिश्र, अध्यक्ष विधि विभाग डॉ0 केशरी कुमार शाही, अध्यापक कृष्ण कुमार त्रिपाठी, उमेश दूबे, भूपेश मणि त्रिपाठी, डॉ0 विवेक मिश्र, अधिवक्ता अमरेन्द्र त्रिपाठी व काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button