जनपद के बाजार प्रात: 09 बजे शाम 08 बजे तक खुलेगे: जिलाधिकारी
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने रक्षा बन्धन व बकरीद त्यौहार को देखते हुये व्यापारियों के अनुरोध पर बाजार के खोलने व बन्द करने के समय में परिर्वतन किया गया है। बाजार प्रात: 09 बजे से शाम 08 बजे तक खुले रहेगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन बाजार बन्दी नही होगी। सामान्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी बाजार खुले रहेगे। एक सप्ताह उपरान्त पुन: वही प्रक्रिया तीन दिन बन्दी प्रारम्भ कर दी जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस परिवर्तन का उद्देश्य त्यौहारों को देखते हुये किया गया है ताकि जनपद के आम जनमानस को किसी भी तरह की इस महामारी के दौरान परेशानी न उठानी पडे। उन्होंने आम जनमानस से आहावन किया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुये बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अवश्य किया जाये। दुकानों के आगे बैरिकेडिग करना अनिवार्य है ग्रहाक भी पर्याप्त दूरी बनाकर ही खरीद दारी करे। जो भी व्यक्ति कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन करता पाया गया उसके विरूद्ध सक्त कार्यवाही की जायेगी।