लखनऊ
जंघई-जफराबाद रेलखंड पर 100 की गति से दौड़ेगी ट्रेनें
लखनऊ। अब वह दिन दूर नही जब जंघई-जफराबाद रेलखण्ड पर दुगनी गति से यात्री एवं मालवाहक ट्रेनों का 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से संचालन हो सकेगा। इस गतिसीमा में वृद्धि के बाद इस रेलखंड पर कम समय में अधिक दूरी तय की जा सकेगी जिससे यात्री एवं मालवाहक ट्रेनें कम समय लेते हुए अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सकेगी। सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सिंगल लाइन एवं विद्युतीकृत जंघई-जफराबाद रेलखण्ड पर एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई। जंघई-जफराबाद रेलखंड एवं इस रेलखंड पर पूर्व में टेÑनों के संचालन की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित थी एवं इस रेलखंड पर गतिसीमा में उतरोत्तर वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास जारी थे। जंघई-जफराबाद रेलखंड जोकि मण्डल के दो अन्य प्रमुख रेलमार्गों लखनऊ-सुल्तानपुर एवं लखनऊ-प्रतापगढ़ को आपस में सम्बद्ध करता है साथ ही जंघई से होते हुए मण्डल के प्रयाग रेलखंड पर भी ट्रेनों का संचालन किया जाता है एवं इस रेलखंड पर प्रतिदिन अनेक यात्री ट्रेनों एवं मालगाड़ियो का आवागमन होता है। मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक द्वारा जंघई-जफराबाद रेलखंड के लगभग 48 किलोमीटर रेलमार्ग पर ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा को बढ़ाते हुए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेनों के संचालन की स्वीकृत प्रदान की गई।