प्रमुख ख़बरें

जंगल से सटे आम के बाग में आराम कर रहे बाघ को देख कर लोगो में दहसत

लखीमपुर खीरी :यूपी के लखीमपुर खीरी में आमतौर पर जंगल से सटे खेतों में बाघ और तेंदुए अक्सर दिखाई दे जाते हैं। इस दौरान खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों पर भी यह बाघ हमला करने से बाज नहीं आते, लेकिन सोमवार को बाघ जंगल से निकल कर आम के बाग में आ पहुंचा। यह देख लोगों की सिट्टी बिट्टी गुल हो गई। सिंगाही थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में एक आम के बाग में बाघ ने डेरा जमा लिया है। कार पर झपटते बाघ का वीडियो वायरल होने से सनसनी मची हुई है। सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

जंगल से निकलकर आए बाघ ने गर्मी के कारण नौरंगाबाद में आम के बाग में छिपा हुआ है। कार सवार कुछ ग्रामीण उधर से गुजर रहे थे। एक पेड़ के नीचे सुस्ता रहे बाघ को देखकर रुक गए। बाघ कार की तरफ झपट पड़ा। कार सवार वहां से भागे। बाग में बाघ होने की सूचना पर कुछ ग्रामीण वहां ट्रैक्टर से पहुंच गए। बाघ उनकी तरफ भी झपटा लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर भाग निकला। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इससे लोगों में दहशत है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button