पटनाप्रमुख ख़बरेंराज्य

गावं के लोगों ने छोटे कुमार को चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी !!

पटना: आमतौर पर शादी-बारात में लोग खुशियां मनाने और परिवारवालों के साथ मोज मस्ती करने जाते हैं. कई लोग तो शादी के निमंत्रण का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ताकि वो शादी में जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकें. बिहार के जहानाबाद में लाखापुर गांव के रहने वाले छोटे कुमार भी एक शादी के कार्यक्रम में भाग लेने गुरुवार की शाम सैदपुर गांव पहुंचे. जहां उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जो सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा. गावं के लोगों ने छोटे कुमार को चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी .

संयुक्‍त अरब अमीरात में 8500 साल पुराना सबसे प्राचीन बिल्डिंग..

विकास ठाकुर की बारात आने की वजह से उनके यहां भी उत्सव का माहौल था, इसी के चलते छोटे कुमार को ऐसा लगा की वो सही जगह पहुंचा है. इसके छोटे कुमार समारोह में अंदर जाकर बैठ गया. इसी बीच देर रात डीजे ऑपरेटर समेत अन्य लोगों ने छोटे कुमार को चोर समझकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करके उसे जख्मी कर दिया. शादी समारोह बवाल के चलते ग्रामीण वहां पहुंच गए, जिसमें छोटे कुमार के रिश्तेदार विकास पासवान भी थे, उन्होनें अपने भाई को पहचान लिया.

ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता

मामले को खत्म करवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता भी कराया गया, लेकिन वो बेनतीजा साबित हुआ. छोटे कुमार ने घोसी थाने में ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखवाई है. जानकारी के मुताबिक छोटे कुमार सैदपुर गांव अपने परिजन विकास पासवान के तिलक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बदकिस्मती से वे गांव में ही एक अन्य विकास नाम के व्यक्ति के यहां पहुंच गए. उसके यहां भी गुरुवार को बारात आ रही थी. बाहरी शख्स होने की वजह से छोटे कुमार को विकास पासवान के घर का पता नहीं था. जब गांव के कुछ लोगों से उसने विकास के घर का पता पूछा तो ग्रामीणों ने उसे किसी ओर विकास का पता दे दिया, जिसका नाम विकास ठाकुर था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button