लाइफस्टाइल

छूटा खाना परिजनों की पहचान बंद ,लगी मोबाइल की ऐसी लत

जयपुर:मोबाइल एडिक्शन के मामले अक्सर आते रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान में आया है। यहां पर एक युवक मोबाइल का इस कदर लती बन गया है कि सुध-बुध तक खो चुका है। आलम यह है कि अब यह 20 वर्षीय युवक अपने घरवालों तक को नहीं पहचान पा रहा है। फिलहाल घरवालों ने उसे चुरु के अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक 20 साल का अकरम बिजली बाइंडिंग का काम करता है। वह पिछले पांच दिन से सोया नहीं है। युवक के चाचा ने बताया कि पिछले एक महीने से वह अपना टाइम मोबाइल पर ज्यादा स्पेंड करने लगा था। कई बार तो ऐसा हो जाता था कि वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर लगा रहता था। उसकी लत इस कदर बढ़ गई थी कि उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। अकरम की मां ने बताया कि जब वह उसे खाना देने जाती थीं तो वह खाने को बिस्तर पर गिरा देता था।

युवक की यह हालत देखने के बाद घरवाले परेशान हो उठे। वह उसे लेकर चुरू के अस्पताल पहुंचे। यहां पर मनोचिकित्सक अब अकरम का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उसका सिटी स्कैन कराया है और अब उसके हिसाब से युवक का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में मोबाइल की लत के केसेज बहुत तेजी से बढ़े हैं। इसको लेकर बड़े पैमाने पर अवेयरनेस भी फैलाई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को एक निश्चित समय तक ही मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button