main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब समेत बड़ी मात्रा में लहन बरामद

लखीमपुर खीरी । डीएम के निर्देश पर जिले के आबकारी महकमे ने बड़े पैमाने पर संदिग्ध घरो एवं स्थलों पर छापेमारी की।जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र -1 आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक द्वारा ग्राम नकहा पिपरी कॉलोनी थाना फरधान, क्षेत्र-2 में आबकारी निरीक्षक श्री रूद्र कान्त मिश्र द्वारा थाना बरखेरा, चोरिया पिपरी थाना मोहम्मदी, क्षेत्र-3 आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार द्वारा ग्राम सिंगाही के खैरिगढ़ जंगल नदी के किनारे थाना सिंगाही, क्षेत्र-5 आबकारी निरीक्षक रामपुर थाना गोला व ग्राम गंगापुर थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में कुल 281 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई और 10850 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिलों में आबकारी टीमों को वृहद स्तर पर प्रवर्तन अभियान चलाए जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं।जिसके दृष्टिगत जिले भर में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध स्थलों एवं घरों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। आबकारी की टीमें निरंतर भ्रमण सील रहकर अवैध कच्ची शराब बरामद करने समेत बड़ी मात्रा में लहन को नष्ट कराया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button