अपराधप्रमुख ख़बरेंराज्य

शिक्षक परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए एक नाबालिग छात्रा को धमकाया !!

जयपुर. राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करते हुए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. यहां पर एक शिक्षक परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए एक नाबालिग छात्रा को धमकाता रहा. इस दौरान शिक्षक ने 10वीं की छात्रा से कहा कि तुम मुझे खुश कर दो, अच्छे नंबर दूंगा. अगर बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा. वहीं इसके साथ ही बेशर्म शिक्षक ने कहा कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो फेल कर दुंगा. इसके बाद छात्रा ने हिम्मत करते हुए यह बात अपने परिजनों को बताई फिर छात्रा के परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में गाड़ियों को आग लगा दी;

इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर टीचर की तलाश शुरू की फिर आरोपी शिक्षक को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इसके बाद आरोपी शिक्षक मुंह छिपाता रहा. छात्रा द्वारा पुलिस में की गई शिकायत में बताया गया कि 16 फरवरी की सुबह करीब सवा 11 बजे वह स्कूल गई थी. इस दौरान स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक ओमप्रकाश (30) ने मुझे अपने पास बुलाया और हाथ पकड़कर पास के ही एक खाली कमरे में ले गया. इस दौरान शिक्षक उसके दोनों हाथ पकड़कर मरोड़ता रहा और कहा कि तुम मुझे खुश कर दोगी तो मैं तुम्हें पूरे नंबर दूंगा.

वहीं छात्रा ने कहा कि वह फर्स्ट क्लास से इसी स्कूल में पढ़ रही है. इंग्लिश पढ़ाने वाला ओम प्रकाश छेड़खानी करता है, क्लास में भी वह काफी परेशान करता है. वहीं इस मामले को लेकर थाना अधिकारी अंकेश चौधरी ने बताया कि ओम प्रकाश करीब 4 साल से निजी स्कूल में इंग्लिश का टीचर है और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button