लखनऊ
चौधरी चरण सिंह को जन्म दिन पर किया याद
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर गुरुवार को देश के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह को उनके जन्मदिन पर एयर पोर्ट के विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियो की तरफ से मुख्य एयर पोर्ट आफिसर एस सी होता ने एयरपोर्ट परिसर में स्थापित चौधरी चरणसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । एयर पोर्ट के विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियों ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए एयर पोर्ट ऑफिसर एस सी होता ने कहा श्री चौधरी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र व किसानों की तरक्की को समर्पित करने में लगा रहा। चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन भारत में किसान दिवस के रूप मे मनाया जाता है। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही भारत के पांचवे प्रधानमंत्री भी थे। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही अन्य उपस्थित लोगों ने भी चौधरी चरण सिंह को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।