उत्तर प्रदेश

चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर शामिल हैं, ?

चौथे चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर है. इस चरण में उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ पूर्व विधान सभा सीट से योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आशुतोष टंडन एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
इस चरण में राम मंदिर, लखीमपुर हिंसा, आवारा पशु, रोजगार और किसानों की समस्या सबसे अहम मुद्दा है. जनता इन्हीं मुद्दों के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.
चौथे चरण कि 59 सीटों पर हो रहे मतदान में 624 उम्मीदवारों के साथ-साथ चार केंद्रीय मंत्रियों की भी साख दांव पर लगी है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर शामिल हैं, जिनके संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को मतदान होना है.

624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में रिकॉर्ड हो जाएगा. चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में चुनावी संग्राम है. इन जिलों में 16 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश में 3 चरणों में हुए मतदान में अबतक 172 सीटों पर मतदान हो चुका है. बची हुई 231 सीटों में से 59 सीटों का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button