चोर की ग्राहक ने की धुनाई

अमेरिका :चोरी के कई मामले आए दिन चर्चा में रहते हैं। कभी चोरी का तरीका हैरान कर देने वाला रहता है तो कभी-कभी चोर अपनी फनी हरकतों के चलते वायरल हो जाता है। लेकिन अमेरिका से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक स्टोर पर दो चोर चोरी करने घुसे। इस दौरान उनके हाथ में गन भी थी। लेकिन वहां खड़े सेना के एक पूर्व कर्मचारी ने ऐसी जबरदस्त फुर्ती दिखाई कि दोनों चोरों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
यह घटना अमेरिका के एरीजोना की है। यहां स्थित एक स्टोर में दो चोर हाथ में गन लेकर डकैती करने घुसे। यह स्टोर एक गैस स्टेशन के पास स्थति है, यहां रोजमर्रा की चीजों के अलावा और भी कई चीजें मिलती हैं। इन दोनों में से एक के पास गन है जबकि दूसरा उसके पीछे घुसता है। दोनों चोर नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं।
जैसे ही दोनों दुकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुसते हैं, वे बंदूक तान देते हैं। तभी दुकान के अंदर खड़े शख्स ने उस चोर की बंदूक को ही पकड़ लिया और तेजी से उसे दूसरी तरफ घुमा दिया। यह देखते ही पीछे वाला चोर तो तत्काल वहां से भाग गया। लेकिन उस शख्स ने जिस चोर को बंदूक के साथ पकड़ा, उसे वहीं गिरा दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम जेम्स किलसर है। यह अमेरिकन मरीन में काम कर चुके हैं। उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और चोर से ना सिर्फ बंदूक छीन ली बल्कि उस पर तेज हमला किया और वह चोर नीचे ही गिर गया।