चेतावनी बिंदु से अभी भी ऊपर बह रही बड़ी गंडक नदी
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बडी़ गंडक नदी के पानी के बहाव में गत 24 घंटे में 47 हजार क्यूसेक की कमी आई है। हालांकि बाढ़ प्रभावित गांवों के निचले हिस्से में पहुंचा पानी अभी यथावत है। नदी अभी भी चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही है। गंडक के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कटान तेज होने की आशंका बढ़ गई है। बृहस्पतिवार की शाम चार बजे वाल्मीकिनगर बैराज से गंडक नदी में दो लाख 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके चलते देर रात भैंसहा गेज स्थल पर जलस्तर चेतावनी बिंदु से 60 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया था। हालांकि शुक्रवार को जलस्तर कम होने लगा। शाम चार बजे पानी का बहाव दो लाख 39 हजार क्यूसेक हो गया था। भैंसहा गेज स्थल पर शुक्रवार चार बजे जलस्तर 95.35 मीटर दर्ज किया गया। सालिकपुर के प्रधान रामभजु व महदेवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि नथुनी कुशवाहा ने बताया कि पानी गांव के निचले हिस्से में पहुंच गया था जो अभी पूरी तरह निकला नहीं है। नदी गांव के एकदम नजदीक पहुंच गई है। मरचहवा के प्रधान इजहार अंसारी ने बताया कि पानी गांव के निचले हिस्से के करीब तक पहुंच गया है। टूटी सड़कों पर पानी बह रहा है, सोहगीबरवां जाने के लिए अभी कुछ दूर नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। एसडीएम अरविन्द कुमार का कहना है कि जलस्तर के ऊपर बराबर नजर रखी जा रही है। बाढ़ चौकी व एसडीआरएफ टीम हालात पर नजर रख रहे हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी है।