uncategrizedअंतराष्ट्रीय

चीन में चोंगकिंग के कैफेटेरिया में ब्लास्ट !!!

चीन में ये विस्फोट वूलोंग जिले  के चोंगकिंग नगरपालिका के उप-जिला कार्यालय में हुआ, जिसमें 27 लोग फंस गए थे। विस्फोट  13 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन की बचाव प्रयासों के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग  शहर में एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के समय एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ है जिससे कैफेटेरिया ही ढह गया और कई लोग अंदर फंस गए।


लंच के समय हुआ था ब्लास्ट –
ये विस्फोट वूलोंग जिले  के चोंगकिंग नगरपालिका के उप-जिला कार्यालय में हुआ, जिसमें 27 लोग फंस गए थे। 13 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन की बचाव प्रयासों के दौरान मौत हो गई नगरपालिका विभाग ने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:10 बजे गैस रिसाव के कारण हुई, जिससे विस्फोट हुआ और कैंटीन की इमारत  ढह गई।विस्फोट के कारणों की होगी जांच – चीन की सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मी मलबे में दबे 14 अन्य लोगों की तलाश कर देर रात तक निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब विस्फोट हुआ तब लोग कैंटीन में खाना खा रहे थे। चीनी मीडिया के अनुसार, 150 से अधिक दमकल और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पर पहुंचे और लोगों को मलबे से निकालना शुरू कर दिया। फिलहाल, गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button