चीन ने गर्भवती अहिलाओँ को दिया तोहफा

बीजिंग. चीन अपनी वन चाइल्ड पॉलिसी को हटाने पर विचार कर रहा है. चीन चाहता है कि देश की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जन्म दें, इसके लिए सरकार मातृत्व अवकाश की अवधि को 6 महीने से बढ़ाकर एक साल करने का विचार कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन चाहता है कि उसकी आबादी यूरोप के अन्य विकसित देशों को बराबर हो इसलिए वह मातृत्व अवकाश की अवधि को 6 महीने से बढ़ाकर 1 साल कर सकता है. चीन के उत्तर पश्चिम प्रांत में अधिकारी स्थानीय लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या सरकार को छह महीने के अतिरिक्त मातृत्व अवकाश की मंजूरी देनी चाहिए. चीन में अब तक कर्मचारियों को छह महीने का मातृत्व अवकाश दिया जाता है. हालांकि, अब अधिकारी इस अवधि को बढ़ाकर एक साल करने की मांग कर रहे हैं.
इसके अलावा सरकार तीसरे बच्चे की प्लानिंग करने वाले पेरेंट्स के लिए भी पितृत्व अवकाश को 30 दिनों तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. चीन का ये फैसला सिर्फ देश की आम जनता के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी चौंकाने वाला है. एक समय था जब चीन पर महिलाओं के जबरन गर्भपात का आरोप लग चुका है. पहले चीन सरकार ने आदेश जारी किया था कि देश में कपल्स को सिर्फ एक ही बच्चा पैदा करने की इजाजत होगी.
तब माना जा रहा था कि चीन को डर था कि कहीं उसकी आबादी ज्यादा न हो जाए और देश में जनसंख्या विस्फोट न हो जाए इसलिए सरकार ने एक बच्चे की नीति को लागू किया था. चीन ने लंबे समय तक इस नियम लागू किया गया. हालांकि, मई 2021 में, चीनी सरकार ने घोषणा की थी कि विवाहित जोड़ों को अब तीन बच्चों को जन्म दे सकते हैं.