अंतराष्ट्रीय

चीन ने अमेरिका की सप्लाई चेन पर किया कब्जा

चीन ने कई वर्ष रणनीति बनाकर अमेरिका की पूरी सप्लाई चेन पर कब्जा किया। आज अमेरिका कमजोर होकर बीजिंग पर निर्भर हो चुका है। यह दावा अमेरिका की आर्थिक स्वतंत्रता परियोजना के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक लुकस कुंस ने किया है।

उन्होंने बताया कि अगर चीन से कुछ उपकरण या संसाधन न मिलें तो आज अमेरिका कई हथियार व आवश्यक उत्पाद तैयार ही नहीं कर सकता।

कुंस ने यह दावा अमेरिकी संसद में आयात कर को लेकर हुई सुनवाई में विभिन्न कारोबारियों द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित बताया। उन्हाेंने कहा, इसकी वजह से अमेरिका ने कई अच्छी नौकरियां भी इस वजह से खो दीं।

कुंस ने यह भी दावा किया कि बडे़ अमेरिकी कारोबारियों ने अपने मुनाफे के लालच में देश का नुकसान करवाया। चीन बखूबी समझ गया कि यह कारोबारी लालच के गुलाम हैं, वह उन्हें मुनाफा दिखाकर अमेरिका की सप्लाई चेन हथियाता गया।

हालांकि अमेरिका अब थोड़ा सतर्क हुआ है, पिछले उसने चीन की 58 कंपनियों को चीनी सेना को अमेरिकी तकनीक बेचने का दोषी करार देकर उन्हें हो रहे निर्यात पर प्रतिबंध लगाए। इसका लक्ष्य अमेरिका में तैयार हो रही तकनीक चीन की सेना तक न पहुंचने देना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button