main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

चीन की सेना ने किया अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को दिए बिजली के झटक, सांसद का दावा

नई दिल्ली। चीन की सेना ने किया अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को दिए बिजली के झटक, सांसद का दावा, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। लेकिन इस मामले में हस्तक्षेप के बाद युवक को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत को सौंप दिया। हालांकि अब इस मामले को लेकर अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने बड़ा दावा किया है। तापिर गाओ का आरोप है कि, उन्हें जानकारी मिली है कि, मिराम टैरान नाम के युवक को पीएलए ने पीटा और बिजली के झटके भी दिए। यह एक गंभीर मामला है।

भाजपा सांसद तापिर गाओ का आरोप

मैं सरकार से इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाने का आग्रह करता हूं। वहीं, इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद का कहना है कि, इस तरह की घटनाएं तब तक होती रहेंगी, जब तक हम सीमा का समाधान नहीं कर लेते। कल वे फायरिंग भी करेंगे, इसलिए भारतीय सेना और चीनी पीएलए के बीच फ्लैग मीटिंग होनी चाहिए। ताकि इस समझौते के तहत भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होनी हो सके। भारत सरकार, आईटीबीपी और सेना को इस मामले को देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने, राज्य के तीन श्रमिकों को बीते दिनों अज्ञात संगठन द्वारा बंधक बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया।

चीनी सेना ने किया अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को प्रताडि़त, दिए बिजली के झटके

उन्होंने कहा, अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले से एक भूमिगत संगठन ने तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया। इनमें से एक को रिहा कर दिया गया, लेकिन दो अभी भी कैद में हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि उन्हें रिहा करने के लिए इस मुद्दे से जल्द से जल्द निपटा जाए। बता दें कि, 18 जनवरी को चीनी सेना ने मिराम टैरान (17) का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने दोस्त के साथ शिकार पर गया था।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना करेंगे गेट परीक्षा की सुनवाई, जाने पूरा क्या है मामला

उसका दोस्त किसी तरह घटनास्थल से भाग निकला और उसने प्राधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। चीनी सेना ने अन्जा जिले के किबितू में वाचा-दमाई केंद्र में 27 जनवरी को मिराम को भारतीय सेना को सौंपा था, जहां वह आइसोलेशन में रहा था। हालांकि मिराम के पिता का आरोप है कि, इस पूरी घटना ने उनके बेटे को डरा दिया है और वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button