मनोरंजन

चार शादीशुदा मर्दों से अफेयर के बाद भी यह हीरोइन अभी भी है कुंवारी!

भोजपुरी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाली नगमा आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘बाघी: ए रिबेल फोर लव’ से की थी. आज वो एक पॉलिटिशियन भी हैं. जितनी चर्चित उनकी फिल्में और करियर रहा है. उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है. उनका नाम एक नहीं बल्कि 3 एक्टर्स और एक क्रिकेटर से जुड़ चुका है. इसके बावजूद भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल सका.

नगमा का जन्म 1974 में एक मुस्लिम और हिंदू परिवार में हुआ. दरअसल, उनकी मां मुस्लिम और पिता हिंदू थे. उनके पिता जैसलमेर के रॉयल परिवार से ताल्लुक रखते थे. बाद में वो गुजरात और फिर मुंबई शिफ्ट हो गए थे. एक्ट्रेस ने केवल हिंदी ही नहीं बल्कि भोजपुरी और साउथ सिनेमा में भी काम किया था.

अब अगर नगमा की पर्सनल लाइफ पर नजर डाली जाए तो वो काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो और एक्स भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं. ये बात साल 2001 की है. लेकिन उन्होंने इसे सीक्रेट रखा था. इन्हें लेकर खबरें आई थी कि दोनों ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी. हालांकि, बाद में दोनों ने इससे इनकार भी कर दिया गया था.

जब भारत की किसी मैच में परफॉर्मेंस खराब होती थी तो नगमा को इसके लिए ब्लेम किया जाता था. हालांकि, कहा जाता है कि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था और एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थीं.

सौरव गांगुली से रिश्ता टूटने के बाद नगमा का नाम साउथ एक्टर शरथ कुमार से जुड़ा. शरथ कुमार एमपी और एक्टर दोनों ही हैं. वो भी पहले से शादीशुदा थे. भले ही दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन, इनका रिश्ता सकारात्मक मोड़ तक नहीं पहुंच पाया. जैसे शरथ की पत्नी को इनके अफेयर की भनक लगी थी तो उन्होंने अपना शादीशुदा रिश्ता खत्म कर दिया था और तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी एक्टर से अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया और नगमा का साउथ करियर खत्म हो गया.

साउथ फिल्मों को अलविदा कहने के बाद नगमा ने भोजपुरी का रुख किया. यहां उन्होंने सुपरस्टार रवि किशन के साथ ढेरों फिल्मों में काम किया और लोगों को इनकी कैमिस्ट्री खूब पसंद आई. बाद में इनके प्यार के चर्चे भी मीडिया में होने लगे थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने और नगमा के रिश्ते को लेकर बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘उनके और नगमा के रिश्ते के बारे में घर में सब जानते थे. उनकी पत्नी प्रीति ने नगमा को उनकी जिंदगी बेहतरीन हिस्सा मानकर स्वीकार कर लिया था. वो उनके बारे में अपनी वाइफ से झूठ नहीं बोलते हैं.’

रवि किशन से रिश्ता टूटने के बाद नगमा का नाम एक्टर मनोज तिवारी के साथ जुड़ा. उस समय मनोज और रवि किशन में इंडस्ट्री में बड़ा कॉम्पिटीशन होता था. हालांकि, मनोज और नगमा दोनों ही अपनी लिंकअप की खबरों को साफ इनकार कर दिया था. इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक बार कहा भी था कि ‘अगर हम दोनों साथ काम कर रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. मनोज तिवारी और रवि किशन दोनों ही शादीशुदा हैं.’

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button