लखनऊ

चारबाग रविंद्रालय में हुआ निशुल्क वर्दी वितरण कार्यक्रम

लखनऊ। सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तुरंत मदद नहीं मिल पाती, जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। लोगों की जागरुकता से लोगों की कीमती जान को बचाया जा सकता है। सड़क पर दुर्घटना के बाद सही समय पर मेडिकल सहायता न मिलने के कारण हजारों लोगों की जान चली जाती है। ये बातें सोमवार को केजीएमयू के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी ने कही। डॉ. संदीप लखनऊ आॅटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ (लॉर्ट्स) व लखनऊ आॅटो ओनर्स व चालक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण और नि:शुल्क वर्दी वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। बोले कि चालकों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि वह गाड़ी को गलत दिशा में और शराब पीकर वाहन कतई न चलाएं। क्योंकि सबसे ज्यादा हादसे इसी कारण होते हैं। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सरकार ने चालकों को आर्थिक मदद का बीड़ा भी नगर निगम के माध्यम से उठाया। लॉर्टस के अध्यक्ष पंकज दीक्षित और किशोर पहलवान ने कहा कि आॅटो चालकों के लिए नगर निगम से ठहराव स्थल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। नौनिहाला अक्षय दीक्षित ने आॅटो चालकों की समस्याओं को इंगित करते हुए एक शानदार कविता सुनाई। बिटिया आमिना खातून ने यातायात नियमों पर सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, नि:शुल्क वर्दी वितरण, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण चालकों को दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, आरटीओ आरपी द्विवेदी, मारूति ट्रेनिंग के सैयद एहतेशाम, लॉर्ट्स के महामंत्री पीयूष वर्मा मुन्ना, किरन सिंह, सोनू रावत,जगदीश तनेजा व जिया राय लखनऊ आॅटो ओनर्स व चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पहलवान, नौशाद अली सहित अन्य नागरिक शामिल हुए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button